सदर ब्लॉक प्रमुख के नेतृत्व में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

विकास कार्यों को लेकर 36 प्रस्ताव हुए प्राप्त

सदर संवाददाता अल्ताफ़ कादरी। समाज जागरण

सोनभद्र। सदर ब्लॉक सभा कर में मंगलवार को क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों की एवं ग्राम प्रधानों की हुई विकास कार्यों को लेकर बैठक जिसमें विकास कार्यों को लेकर 36 प्रस्ताव प्राप्त हुए।
क्षेत्र पंचायत अतिथि सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना के नेतृत्व में बैठक का शुभारंभ हुआ इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर 36 प्रस्ताव के मुद्दे उठाए जिस पर ब्लॉक प्रमुख द्वारा सहमति दिखाई गई।
सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों के सर्वे फोन हेतु शौचालय के छुटे लाभार्थी सूची 70 वर्ष से ऊपर का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु, गर्मी को देखते हुए विकट पानी की स्थितियों की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से जलापूर्ति व्यवस्था सुचारू ढंग से मुहैया कराने सहित विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधानों द्वारा प्राप्त हुआ है जिस पर उच्च अधिकारियों द्वारा वार्ता करके तत्काल विकास कार्य कराए जाएंगे इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, एडीओ पंचायत महिपाल लकड़ा, पवन शुक्ला, अर्चना त्रिपाठी, नीलम त्रिपाठी, राम भरोसे, सुधीर श्रीवास्तव, अनूप तिवारी, इंद्रजीत यादव, अनुपम त्रिपाठी सहित आदि लोक मौजूद रहे।

Leave a Reply