समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश
पटना/ शाहपुर इलाके में एक मर्माहत कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सेना में सूबेदार के बेटे ने डिप्रेशन में आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अमन कुमार उर्फ छोटू (23 वर्ष) के रूप में हुई है, जो आईएसएम कॉलेज में बीबीए फाइनल ईयर का छात्र था। घटना दानापुर के मुबारकपुर इलाके में घटी, जहां अमन अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसके पिता शंभूनाथ भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं और उनकी पोस्टिंग दानापुर बीआरसी में थी। गुरुवार देर रात जब शंभूनाथ अपनी ड्यूटी से घर लौटे, तो अमन घर की दूसरी मंजिल पर अपने कमरे में था। पिता को लगा कि वह पढ़ाई कर रहा होगा, इसलिए किसी ने उसे डिस्टर्ब नहीं किया। अगली सुबह जब अमन काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने कई बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। मजबूर होकर दरवाजा तोड़ा गया, जहां अमन का शव फर्श पर पड़ा हुआ मिल*। उसके सिर में गोली लगी थी और पास में ही पिता की लाइसेंसी रिवॉल्वर पड़ी हुई थी। जांच में पाया गया कि रिवॉल्वर में कुल 6 गोलियां थीं, लेकिन एक गोली का इस्तेमाल किया जा चुका था। अमन ने इसी रिवॉल्वर से खुद को सिर में गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, अमन कुछ दिनों से डिप्रेशन में था, लेकिन उसने कभी अपने मन की बात किसी से साझा नहीं की। हालांकि, वह पढ़ाई में अच्छा था और परिवार उसे लेकर किसी परेशानी में नहीं था। मृतक का परिवार मनेर के हल्दी छपरा गांव का रहने वाला है, लेकिन बच्चों की पढ़ाई के लिए वे दानापुर के मुबारकपुर में रहते थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। अमन की आत्महत्या की यह घटना समाज के लिए चिंतन का विषय है। आजकल युवाओं में बढ़ते डिप्रेशन और मानसिक तनाव को नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता। अमन की आत्महत्या की यह घटना एक गंभीर संदेश देती है कि हमें मानसिक स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।