ओ.पी.एम.हायर से.स्कूल के अर्नव पर्नवार ने किया शहडोल का नाम रोशन


बरगवां (शहडोल)।छात्र अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिस कारण राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना (PSY) चलाई है, जिसके तहत छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान कर रहे हैं। बिना किसी भेदभाव के, हर जाति, वर्ग और समुदाय का कोई भी बच्चा प्रतिभा सम्मान योजना में भाग ले सकता है । बिना किसी भेदभाव के, हर जाति, वर्ग और समुदाय का कोई भी बच्चा राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान योजना में भाग ले सकता है ।
जिसमें ओ.पी.एम स्कूल के अर्नव पर्नवार पिता तरुण कुमार माता शीतल रानी ने पूरे शहडोल जिले में अकेले ही नाम रोशन किया।विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सीमा चतुर्वेदी सचिव रवि प्रकाश व समस्त विद्यालय प्रबंधन ने विद्यार्थी का सम्मान व बंधाई दी।

Leave a Reply