लैलोखर में आगजनी की घटना, एसएसबी की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टला

बीती रात शमीम और दाऊद की दुकानों में लगी आग, एसएसबी जवानों और स्थानीय लोगों ने मिलकर बुझाई आग

गैस सिलेंडर के फटने से था बड़ा जोखिम

सिकटी।

24 जनवरी 2025 की रात लगभग 02 बजे अररिया जिले के लैलोखर गांव में शमीम और दाऊद की मिठाई और मुर्गे की दुकानों में अचानक आग लग गई। आग की लपटों ने कुछ बकरियों और मुर्गों को अपनी चपेट में ले लिया, जबकि एक गैस सिलेंडर भी फटने की स्थिति में था, जिससे बड़ा हादसा होने का खतरा था।

समवाय प्रभारी को घटना की जानकारी मिलते ही, 52वीं वाहिनी एसएसबी ने तुरंत अपनी 8 जवानों की टीम भेजी। एसएसबी के जवानों और गांववासियों ने मिलकर आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़े संकट को टाल लिया गया। इस घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी जवान सुरक्षित लौट आए।

गांववासियों और एसएसबी की त्वरित और समन्वित कार्रवाई ने न केवल आग पर काबू पाया बल्कि जान-माल के बड़े नुकसान से भी बचाया।

Leave a Reply