डाल्टनगंज रेलवे क्लब में दो मार्च को भव्य होली मिलन समारोह में लगेगा बिहार ,यूपी और झारखंड के कई कलाकारों का जमावड़ा

शहर के कई बड़े प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता होंगे शामिल, कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर

समाज जागरण, बिनोद सिंह ब्यूरो चीफ सह प्रभारी पलामू प्रमंडल

मेदिनीनगर पलामू( झारखंड)1 मार्च 2023 :- ऋतुराज बसंत के आगमन और प्रकृति के नवश्रृंगार के उपरांत आत्मिक आनंद की असीम अनुभूति के आध्यात्मिक पर्व होली अर्थात रंगोत्सव एवम आनन्दोत्सव के पवित्र और पावन अवसर पर इसबार भी डालटनगंज रेलवे क्लब में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन दो मार्च को संध्या सात बजे से की गई है।
कार्यक्रम के संबंध में बताते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सह सीआईटी बीएम पांडेय एवं सचिव संजय पासवान ने कहा कि कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए रेल के सभी अधिकारी और कर्मचारी तन्मयता से जुट गए है। तैयारियां जोरों पर चल रही है
उक्त आयोजकों ने यह भी बताया कि इसबार का आयोजन को यादगार बनाने के लिए झारखंड के उम्दा लोक कलाकारों के साथ उत्तरप्रदेश और बिहार राज्य से भी कई चर्चित कलाकारों को बुलाया जा रहा है। सीआईटी श्री पांडेय ने यह भी बताया कि इसबार कार्यक्रम में शहर के कई पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी और सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होकर इसका गवाह बनेंगे। जिससे कार्यक्रम की भव्यता और बढ़ जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में भारतीय सभ्यता संस्कृति और लोक परंपराओं का भरपुर ख्याल रखा जाएगा ताकि पूर्व से बना हुआ आयोजन की मर्यादा और भव्यता बरकरार रह सके।