तिथि भोजन योजन के तहत रिवार्ड एनजीओ द्वारा ऊर्दू मo वि o परसिया मे विशेष भोज का किया आयोजन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 8 सितंबर 2024 सरकारी स्कूलों में बच्चों को जोड़ने के लिए सरकार मिड-डे मील सहित कई कार्यक्रम चला रही है। ताकि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ पौष्टिक भोजन भी मिल सके इसी कड़ी में रिवार्ड एनजीओ के द्वारा नबीनगर के उर्दू मध्य विद्यालय परसिया में सप्ताह के अंतिम दिन रविवार को ‘तिथि भोजन’ योजना के तहत छात्रों के लिए विशेष भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों को संगोष्ठी बैठक के उपरांत पौधा रोपण किया गया और फिर सामूहिक भोजन कराया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित अभिभावक एवं गणमान्य लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन राय प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश अग्रवाल, एनजीओ रिवार्ड के बिहार स्टेट कोडीनेटर बिजय कुमार चौधरी, मध्य विद्यालय टंडवा के प्रधानाध्यापक बिनोद दास, संतोष सिंह उर्फ धर्मवीर, फील्ड सुपरवाइजर अमन कुमार, किचन इंचार्ज कमरुद्दीन अनसारी,शमशाद अली उर्फ पप्पू गुलाम मोहम्मद हाजी मुस्ताक सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply