दैनिक समाज जागरण
जिला प्रभारी शमीम अहमद सिद्दीकी
जनपद बिजनौर
नजीबाबाद से जहां वरिष्ठ अधिवक्ता व बारसंघ के पूर्व अध्यक्ष आसिफ हुसैन एडवोकेट के सिर में ईंट मारकर अज्ञात व्यक्तियों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आसिफ हुसैन एडवोकेट सोमवार रात समय तकरीबन 8 बजे किसी आवश्यक कार्य से कोटद्वार मार्ग स्थित मंडी समिति के निकट गए हुए थे। जैसे ही आसिफ हुसैन कुलवंत के पेट्रोल पंप के पास पहुचे और उन्होंने अपनी बाइक धीमी की तो अचानक एक अज्ञात हमलावर बाइक से आया और उनके सिर में सीमेंटेड इंटरलॉक वाली ईट मारकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। ईंट की चोट से वह वहीं पर गिर पड़े। सूचना पाकर उनका बेटा वहां पर पहुंचा और उन्हें इलाज के लिए पहले सेंट मैरी अस्पताल ले जाया गया उसके बाद नजीबाबाद के प्रसिद्ध एच एम एच हॉस्पिटल ले जाया गया ईंट की चोट से उनके सिर में गहरा घाव हुआ है और सिर के अंदर से काफी हिस्सा बाहर को आ गया है। चिकित्सको ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। आसिफ हुसैन एडवोकेट के परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सर की हड्डी भी टूटी हुई बताई है और गंभीर रूप से आसिफ एडवोकेट की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है बता दे की कुछ दिनों पहले भी आसिफ हुसैन बताया था कि उनका पीछा कुछ लोगों ने बाइक से किया था लेकिन वह अपनी जान बचाकर भाग निकले आसिफ हुसैन की हालत चिंताजनक बनी हुई है