सहायक विकास अधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करे पवन कुमार सिंह

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। सहायक विकास अधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें तो विकास खंड स्तर पर समूह प्रगति की राह पर आगे बढ़ेंगे ।
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान, परमानंदपुर, पर चल रहे ग्राम्य विकास विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा प्रायोजित सहायक विकास अधिकारियों आइएसबी का तीन दिवसीय पुनश्चर्या विषयक आवासीय प्रशिक्षण सत्र के दूसरे दिवस में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पवन कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोजगार, वाराणसी ने कहा।
प्रशिक्षण में जिला मिशन प्रबंधक श्रवण कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को एनआरएलएम की अवधारणा, एसएचजी, ग्राम संगठन, संकुल संघ के बारे में जानकारी दी। वहीं कृषि वैज्ञानिक डॉ. राहुल कुमार सिंह द्वारा प्रशिक्षुओं को कृषि आधारित व्यवसायिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह, सत्र प्रभारी संजय कुमार, सुरेश तिवारी, सुरेश पाण्डेय, त्रिवेणी उपाध्याय, श्रीश कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय, बृजेश सिंह, दुर्गेश कुमार, रत्न शंकर पाण्डेय, अनिल कुमार, महेंद्र प्रताप आदि सहित जनपद वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र व भदोही के सभी विकास खंडों से 30 सहायक विकास अधिकारी की उपस्थिति रही।