सहायक शिक्षक मो. अंजार आलम शिक्षक पद का दुरुपयोग कर जदयू पार्टी के राजनीति में संलिप्त: हसीबुर रहमान

वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
25 फरवरी।जिला अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के मजगामा पंचायत के नया प्रार्थमिक विद्यालय मजगामा (दक्षिण टोला) डायस कोड 10082706902 में पदस्थ सहायक शिक्षक मो. अंजार आलम लगातार 5 वर्षों से विद्यालय में योगदान दिए बिना राजनीतिक पार्टी जदयू के गतिविधि में शामिल पाया जाता हैं। इतना ही नहीं उपरोक्त शिक्षक स्वयं अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रत्येक दिन जदयू पार्टी के बैनर के साथ प्रोग्रामों का फ़ोटो पोस्ट करते हैं। सहायक शिक्षक द्वारा विभाग के नियम को ताक ताक कर अवैध तरीके से जनवितरण प्रणाली में भी कार्य करते पाया जाता हैं। उपरोक्त शिक्षक द्वारा केंद्रीय सिविल सर्विस आचरण नियम- 1964 तथा अपील वर्गीकरण नियंत्रण नियम – 1965 का उलंघ्घन किया गया हैं, इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को तथा बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के समक्ष सीमांचल सेवा फाउंडेशन के संस्थापक हसीबुर रहमान द्वारा साक्ष्य सहित दिनांक 24.02.2025 को शिकायत प्रेषित की गई हैं।

Leave a Reply