आबकारी का छापामार कार्यवाही,,9.18 लीटर मध्यप्रदेश की शराब और 34लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफतार

अवैध शराब की बिक्री वो भी दूसरे राज्य की शराब,,,,आबकारी का छापामार कार्यवाही,,9.18 लीटर मध्यप्रदेश की शराब और 34लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी पकड़ाया

समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

पचपेड़ी। कलेक्टर बिलासपुर सौरभ कुमार के निर्देशन तथा उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नीतू नोतानी ठाकुर के मार्गदर्शन मे ग्राम मनवा थाना पचपेड़ी में अवैध शराब निर्माता, विक्रेता से मध्यप्रदेश निर्मित गोवा स्पेशल, स्पिरिट महुए से बनी कच्ची हाथ भट्टी शराब, महुआ लाहान , यीस्ट, ढक्कनें बरामद कर प्रकरण कायम किये गए, जिसमें जप्त मदिरा-48.18लीटर शराब (9.18 लीटर मध्यप्रदेश निर्मित शराब,5 लीटर स्प्रिट 34लीटर कच्ची शराब के साथ एकआरोपी को गैर जमानती प्रकरण बनाकर आबकारी पुलिस के द्वारा ग्राम पंचायत मनवा के विकास महिलांगेपिता स्व.किशन महिलांगे थाना पचपेड़ी से 51 पाव गोआ स्पेशल की पाव (फ़ॉर सेल इन एम. पी.का लेबल लगा) ,5 लीटर स्प्रिट ,34लीटर महुआ शराब,महुआ लाहान 240किलोग्राम लाहान यीस्ट, ढक्कननें बरामद किए हैं जिसमें आबकारी एक्ट के तहत धारा 34(1)(क) च 34(2),59(क) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर जेल निरूद्ध किया गया। दिनांक 17-11-22 को वृत मस्तूरी में अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्यवाही की गई।टीम में सहायक जिला आबकारी अधिकारी वृत मस्तूरी कल्पना राठौर आबकारी आरक्षक कमलेश सिंग, राजेश यादव,सुनील रात्रे एवं ड्राइवर जलेश सिंग शामिल रहे। ऐसे में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने के नाम पर छाती पीटने वाले पचपेड़ी पुलिस के ऊपर अब क्षेत्र के लोगबाग सहित जनप्रतिनिधि अब पचपेड़ी पुलिस को संदेह की नजरिए से देखें रहें हैं। जिससे पचपेड़ी पुलिस के ऊपर लोगों का भय और मानसिकता दोनों ही बदलती दिख रही है। पचपेड़ी पुलिस के नाकामियों और अवैध शराब में लिप्त आरक्षकों को थाना बदल करने से क्षेत्र की अवैध शराब बिक्री कम होने वाला नहीं है। इसके लिए स्वयं थाना के मुखिया को कढ़ी और अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कड़ी कदम उठाने की जरूरत है। जिससे अवैध शराब बिक्री पर रोक लग सके ।