कुर्साकांटा/प्रदीप कुमार झा।
मंगलवार को देवीलाल कुसमी देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुर्साकांटा में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 एवं हिंदू नववर्ष उत्सव बहुत धूमधाम से मनाई गई।
जिसमे भैया बहनों के द्वारा रूप सज्जा का आयोजन किया गया।
सभी कक्षा के भैया बहनों ने भारत माता,श्रीराम,
मां सीता,लक्ष्मण,भरत व हनुमान के रूप में झांकी प्रस्तुत किए।
जिसमें विद्यालय के कोषाध्यक्ष बुद्धिनाथ जी,प्रधानाचार्य गोपाल कुमार झा,विद्यालय के समिति सदस्य रामवेणी प्रसाद गुप्ता जी ,आचार्य श्री चंदन जी, देवेन्द्र जी, संजीव जी,धीरेन्द्र जी, सत्येन्द्र जी, ललन जी,श्री,सुमित जी,राजकुमार जी,आचार्या श्रीमति वंदना जी,श्रीमति पूनम जी,सुश्री दिलखुश की गरिमामयी उपस्थिति रही।