एथेना ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस का लैंप लाइटिंग कार्यक्रम 15 अप्रैल को

बी.एस.सी. (एन) (चौथा बैच) और जी.एन.एम. (5वां बैच) के छात्र छात्राएं करेंगे शिरकत

बैंगलोर /डा. रूद्र किंकर वर्मा।

एथेना ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस का
दीप प्रज्वलन समारोह 2024 की तैयारियां जोरों पर है।व्हाइट पर्ल कन्वेंशन सेंटर, बैंगलोर के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में बी.एस.सी. (एन) (चौथा बैच) और जी.एन.एम. (5वां बैच) के छात्र छात्राएं भाग लेंगी।
15 अप्रैल 2024 को 10:30 बजे ए.एम.एवम जश्न-ए-बहार
एक सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी को लेकर एथेना ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने कई समिति गठित की है।इस अवसर पर आगत अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।प्रबंधन, प्रिंसिपल, फैकल्टी, स्टाफ और छात्र छात्राएं कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में लगे हुए हैं।श्री वारिफ निसार,अध्यक्ष,श्री मसूद हुसैन,उपाध्यक्ष,श्री दीपक कुमार पटेल, सेक्रेटरी,श्रीमती सुनीता कैल्विन,प्रिंसिपल ने बताया कि
व्हाइट पर्ल कन्वेंशन सेंटर, बैंगलोर में जश्न-ए-बहार एवम सांस्कृतिक उत्सव में आगत मुख्य अतिथि के संबोधन के अलावा स्वागत भाषण,दीप प्रज्वलन,फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि,दीप प्रज्वलन/शपथ ग्रहण आदि का कार्यक्रम है।