अगस्त क्रांति के पूर्व संध्या पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में काकोरी तक तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई*


*कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में दिया गया भावभीनी श्रद्धांजलि*

*शशि भूषण दूबे कंचनीय यूपी स्टेट ब्यूरो प्रमुख*
                                              
                                                
लखनऊ, 08 अगस्त
अगस्त क्रांति के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री  अजय राय  के नेतृत्व में काकोरी शहीद स्मारक पर तिरंगा यात्रा निकाली। इस अवसर पर   अजय राय ने काकोरी स्थित शहीद स्मारक में शहीद चंद्रशेखर आजाद , शहीद भगत सिंह, शहीद अशफाक उल्ला खां, शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद राजगुरु, और शहीद सुखदेव, के मूर्ति पर माल्यार्पण किया और शहीद स्मारक पर वृक्षारोपण किया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  अजय राय ने देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों को स्मरण कर नमन किया, और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए , इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  पूर्व मंत्री अजय राय के साथ कांग्रेस नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद बोलते हुए कहा कि आज के दिन 8 अगस्त को हुई अगस्त क्रांति ऐसी क्रांति थी जिसने देश के लोगों के अंदर स्वतंत्रता पाने की भावना को जन जागरण आंदोलन में बदल दिया, और गांधी जी के बॉम्बे के गोवालिया टैंक मैदान में दिए नारे अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो या मरो के नारे से उपजी स्वतंत्रता पाने की चाहत घर घर पहुंच गई।
श्री अजय राय ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन की ये महत्वपूर्ण तिथियां हमें हमारे वीर शहीदों का स्मरण कराती हैं और हमें अपनी स्वतंत्रता को कायम रखने के लिए प्रतिबद्धता को दोहराती हैं, क्योंकि चाहे वह समय रहा हो और चाहे यह समय हो हर समय स्वतंत्रता के खिलाफ भी तमाम उस समय के जनसंघ और RSS के लोग खड़े रहे थे जो आज भी अपने जहन में लोगों की स्वतंत्रता छीनने के लिए प्रयासरत हैं , उन्होंने अपने नाम अपने भेष बदल दिए लेकिन उनके अंदर का चरित्र वही है, इसलिए हमें सदैव अपनी स्वतंत्रता को लेकर जागरूक रहना होगा और ऐसे लोग जो देश की एकता अखंडता को कमजोर करने के लिए आपस में बांटने की राजनीति करते हैं उनसे सतर्क रहना होगा , जैसे उस समय हमारे पूर्वज अंग्रेजों से नही डरे, मौलाना अबुल कलाम आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल हमारे प्रिय बापू राष्ट्रपिता गांधी जी, बाबू जगजीवन राम जी, यूसुफ अली, जैसे लाखों लोग जिन्हें प्रताड़नाएं दी गईं,अंग्रेजों ने जेल भेजा, सैकड़ों लोग शहीद हुए उनके कर्ज और त्याग को हम याद करें और देश तोड़ने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें।
आज के अगस्त क्रांति के कार्यक्रम में आयोजित तिरंगा यात्रा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय जी के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ,मोहम्मद हनीफ और कांग्रेस नेताओं ने काकोरी शहीद स्मारक पर निकाली , इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पांडे, प्रदेश महासचिव  प्रभारी लखनऊ सैफ अली नकवी, प्रदेश सचिव सह प्रभारी अतुल सिंह, प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, आलोक सिंह रैकवार, सोमेश सिंह चौहान, सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के लोग उपस्थित रहे।