अगले पंचवर्षीय कार्ययोजना के लक्ष्य प्राप्ति हेतु दिदियाँ कार्य करे: विमल सिंह

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्वयं से बनाई गई पंचवर्षीय कार्ययोजना पर शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य बनाकर कार्य करें सीएलएफ की दीदियां जिससे स्वयं आत्मनिर्भर बन सकें।
उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मॉडल संकुल स्तरीय संघ का चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षुओं को सम्बोधित करते हुए जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि यदि हमें किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करनी है तो पहले उसकी प्लानिंग रूपरेखा तैयार करनी होती है और एक निश्चित उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कार्य करना होता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीन दिवसों में प्रशिक्षक डीआरपी घनश्याम प्रजापति द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रत्येक सत्र के तीन दिवसों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनके सीएलएफ का सपना दृष्टि वाक्य का निर्धारण कराया गया जिसके अंतर्गत विकास खंड सेवापुरी के महादेव सीएलएफ ने तय किया कि “महादेव प्रेरणा महिला संकुल समिति का है सपना, आत्मनिर्भर दीदी, सक्षम परिवार, खुशहाल गावँ हो अपना।”
एकता सीएलएफ ने तय किया कि “एकता आजीविका प्रेरणा संकुल समिति का है सपना, सक्षम दीदी, कुशल परिवार, संतृप्त गांव हो अपना।”
विकास खंड काशीविद्यापीठ से नई दिशा सीएलएफ ने तय किया कि “नई दिशा प्रेरणा महिला संकुल समिति ने है ठाना, शिक्षित दीदी समृद्ध परिवार विकसित गांव है बनाना। शिक्षा सीएलएफ ने तय किया कि “शिक्षा प्रेरणा महिला संकुल समिति का है सपना, आत्मनिर्भर दीदी सम्पन्न परिवार, विकसित गांव हो अपना।
इसी के साथ सभी सीएलएफ की दीदियों ने अपने अपने का एक प्लान तैयार किया और उसकर अगले तीन माह तक कार्य करने का संकल्प लिया।
सीएलएफ से जुड़े सभी ग्राम संगठनों को आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप सशक्त बनाने पर कार्य करेंगे।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के चार सत्र आयोजित कर जनपद वाराणसी के विकास खंड सेवापुरी और काशीविद्यापीठ से चयनित चार सीएलएफ की 151 दीदियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण सत्रों के दौरान उपायुक्त स्वतः रोजगार पवन सिंह एवं डीएमएम श्रवण सिंह द्वारा अवलोकन कर प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया।
समापन अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार द्वारा सभी प्रशिक्षुओं एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर सुरेश तिवारी, सीएफ प्रबंधक कविता त्रिपाठी, चन्दा देवी, विजेता सिंह, सुरेश पाण्डेय, नीरज कुमार, अजीत कुमार, सीता देवी, पूनम, पुष्पा, रवीना कुमारी, रेनी, सेमपुल, राधिका, राजकुमारी, संजू, कौशल्या, इंद्रावती आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply