औरंगाबाद कोर्ट में पेशी के बाद एक कैदी फरार।



दैनिक समाज जागरण , सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददात्ता

संवाददाता /धनंजय कुमार विधि संवाददात्ता औरंगाबाद (बिहार) 10 नवंबर 2022 :- प्राप्त जानकारी के अनुसार औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय में आज दाउदनगर कारा से 22 कैदियों के ब्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में पेशी के लिए लाया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार एक कैदी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम के न्यायालय में उपस्थित के बाद फरार है ,बताया जाता है कि अपने हाथ की हथकड़ी को सरका करके फरार हो गया है ।इस संबंध में थानाध्यक्ष नगर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जांच पड़ताल की जा रही है । इस घटना से जनमानस में यह बात चकाचौंध कर रहे हैं कि पुलिस हिरासत से कैदियों की भागने की कोई नई घटना नहीं है । ऐसी हलात में व्यवहार न्यायालय परिसर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिविल कोर्ट में उपस्थित के बाद कैदियों के भागने की घटना सरेआम हो गई है। चाहे वह औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय व्हो या किसी दूसरे व्यवहार न्यायालय की बात हो कहीं ना कहीं सुरक्षा में चूक की बात सामने आती ही रहती है । यदि ऐसी चूक होती रहेगी तो आम लोगों और जनमानस पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा , यह कहा नहीं जा सकता है। इस संबंध में अभी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जांच अनुसंधान का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है इस संबंध में किसी ने अपना मुंह खोलने और विशेष बताने से इनकार किया है। व्यवहार न्यायालय के दोनों गेट पर मेटल डिटेक्टर भी शोभा की वस्तु बनकर रह गई है और यही स्थिति रही तो किसी भी घटना या दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।