बिना सुविधा के ही “शुल्क” वसूल रही नोएडा प्राधिकरण: श्याम किशोर गुप्ता

नोएडा प्राधिकरण बिना सुविधा दिये ही वेंडर से सुविधा शुल्क वसूल रही है। उत्तर प्रदेश रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री श्याम किशोर गुप्ता नें कहा है कि नोएडा प्राधिकरण एक तरफ वेंडर को व्यवस्थित करने में असफल रही है वही दूसरी तरफ जितने भी वेंडिंग जोन बने हुए है उसमे सिर्फ दो बोर्ड लगा दिए गए है, और उसके बदले मे महीना की किराया ले रही है।

बताते चले कि रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता के द्वारा 7 अगस्त 2022 को आर टी आई के माध्यम से वेंडर और वेंडिंग जोन संबंधित जानकारी मांगी गयी थी। 5 दिसंबर को दुबारा रिमाइंडर भी दिया गया। लेेकिन नोएडा प्राधिकरण इसका जबाब देना अभी तक उचित नही समझा है।

श्री गुप्ता ने बताया है कि हमने पूछा था कि प्राधिकरण के द्वारा अभी तक कितने वेंडिंग जोन बनाये गए है, सवाल नंबर 2 प्राधिकरण ने अभी तक उसमे कितने वेंडर को लाइसेंस दिया है। इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आवंटित पार्किंग के बारे में जानकारी चाही थी जिसे रिमाइंडर के बावजूद प्राधिकरण ने नही दिया है।

नोएडा प्राधिकरण नें वेंडिंग जोन बनाए है उसमें सिर्फ दो बोर्ड लगा दिए गए है। किसी भी प्रकार के सुविधा वेंडर को नही दिया गया है। जहाँ जोन बनाया भी गया है वहाँ जोन के अन्दर भी और बाहर भी प्राधिकरण नें खुद अतिक्रमण करवाया हुआ है। जितने वेंडर जोन में है उससे ज्यादा जोन के आस-पास में वेंडर है। जिसके कारण वेंडर को किराया तक निकालना मुश्किल हो रहा है।