अवैध कोचिंग सेंटरों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिले में उठाई की आवाज*

* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नजीबाबाद ने उप जिलाधिकारी नजीबाबाद और पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को एक मांग पत्र अभिषेक त्यागी प्रांत सह संयोजक फार्मा विजन और नगर मंत्री विनायक गुप्ता के नेतृत्व मे अवैध रूप से चल रहे कोचिंग सेंट्रो के खिलाफ दिया। इसमे त्यागी ने बताया कि नजीबाबाद क्षेत्र में काफी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन के, बिना मानक के और रजिस्ट्रेशन से अधिक संख्या में छात्र छात्राओं को पढ़ाने की शिकायत काफी दिनों से आ रही है आज विद्यार्थी परिषद ने संज्ञान में लेते हुए कुछ कोचिंग सेंटर पर जाकर देखा तो कोचिंग सेंटरों के मानक व कागज पूरे नहीं मिले साथ में एक कोचिंग सेंटर के सामने स्पा मसाज पार्लर चलाते हुए देखा गया। जिसको देखकर विद्यार्थी परिषद ने तुरंत एसडीएम नजीबाबाद से मुलाकात कर उस मसाज पार्लर को बंद कराने के लिए मांग पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा अभिषेक त्यागी ने बताया कि कोचिंग सेंटर में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ने आती है लेकिन कोचिंग सेंटर के सामने ऐसे मसाज पार्लर को देखकर छात्र-छात्राओं पर गलत प्रभाव जाता है इसलिए उस मसाज पार्लर को तुरंत बंद कराया जाए। अगर किसी भी विद्यालय के सामने या कोचिंग सेंटरों के सामने ऐसी चीजे देखने को मिलती हैं तो विद्यार्थी परिषद बिलकुल बर्दास्त नही करेगी और उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। मांग पत्र देने वालो में अभिषेक त्यागी, विनायक गुप्ता, विकाश देशवाल, बंटी कुमार अनमोल चौहान, अभिनव चौधरी आदि कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।