दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़ । 12 फरवरी, उ0प्र0 खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की विपणन विकास सहायता योजना के अन्तर्गत विभाग में संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु विकास खण्ड सदर परिसर में नगर अध्यक्ष भाजपा आलोक गर्ग की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रवि प्रताप उर्फ गोल्डी सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन रहेन्द्र कुमार शुक्ला सहायक विकास अधिकारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेन्द्र चौरसिया नगर महामंत्री भाजपा, मनीष सिंह युवा नेता भाजपा, रणजीत सिंह ग्राम प्रधान, माटीकला के प्रशिक्षक सुधीर प्रजापति, उद्यमीगण गोपाल चन्द्रा, जीआर विश्वकर्मा, बलवन्त पटेल, पंकज विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम प्रभारी राम अजीत पटेल के साथ कार्यालय के श्याम बहादुर यादव, रमेश द्विवेदी एवं सिद्धान्त मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी नन्द लाल पटेल द्वारा दी गयी है।