समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:; वेद प्रकाश
पटना/ गुरुवार को जिले के पालीगंज प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बैठक का आयोजन कर स्मार्ट मीटर लगवाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को पटना जिले के पालीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में अंचल अधिकारी व बिजली विभाग के कर्मियों की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने में जागरूकता लाने को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता अंचल अधिकारी श्वेता कुमारी ने किया। बैठक मे पंचायत के जनप्रतिनिधि, विकाश मित्र व प्रखंड कर्मीयों ने भी भाग लिया। इस दौरान सीओ श्वेता कुमारी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के बारे में कई तरह की गलत अफवाहें फैला दी गई है। जिससे उपभोक्ता संशंकित हो गए हैं और स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध कर रहे हैं। जबकि ऐसी बात नहीं है। स्मार्ट मीटर लगने पर ज्यादा बिजली बिल नहीं आता है। आज दुनिया बदल रही है तरह तरह के नए टेक्नोलॉजी के साथ दुनिया अपग्रेड हो रही है। सीओ ने बैठक में शामिल लोगों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर के बारे में फैलाएं गए गलत अफवाहों से दूर रहे तथा लोगों को समझाएं। वही बिजली विभाग के कनीय अभियंता रंजीत कुमार तथा रोहित शर्मा ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर आम आवाम में फैली भ्रांतियां को दूर करते हुए विस्तार से बतलाया। उन्होंने बताया की ऑनलाइन रिचार्ज सुविधा पर तीन प्रतिशत की छूट दिया जा रहा है। स्मार्ट मीटर के अग्रिम रिचार्ज करने पर बैंक दर से अधिक ब्याज दिया जाता है। छः महीने या उससे अधिक अवधी का एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7.25% की ब्याज दर दिया जाता है। तीन से छः महीने की अवधि पर एक मुस्त रिचार्ज करने पर 7% की ब्याज दर से या 2000 से अधिक और कम से कम 3 महीने की बिजली खपत के बराबर रिचार्ज करने पर 6.75% की ब्याज दर दिया जाता है। बिजली के उपयोग पर दैनिक डाटा की जानकारी ई – सुविधा एप के माध्यम से देने की व्यवस्था है। बैलेंस कम होने पर अलर्ट तथा समाप्त होने अथवा नेगेटिव होने पर उपभोक्ता को एसएमएस एवं कॉल के माध्यम से बार बार रिचार्ज करने हेतु सूचना दी जाती है। स्मार्ट मीटर के बारे में जो अफवाहे फैलाई गई है सभी बेबुनियाद है। वर्तमान में जो बिजली मीटर लगा है अगर इसकी तुलना प्रीपेड रिचार्ज मीटर से करने पर मीटर रीडिंग में कोई अंतर नही आता है। प्रीपेड रिचार्ज मीटर में रिचार्ज खत्म हो जाने पर भी दो से तीन दिन तक बिजली निर्बाध रूप से दिया जाता है। आप सभी लोग गांव में जाकर स्मार्ट मीटर के उपयोगिता के बारे में जानकारी दें एवं ग्रामीणों में जागरूकता फैलाएं। साथ ही सभी लोग प्रीपेड मीटर लगाने में सहयोग करें। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागृत किया गया। इस अवसर पर एमओ, सीडीपीओ, बी ई ओ सरस्वती कुमारी, बिजली आई टी मैनेजर पंकज कुमार, राजस्व अभियंता निरंजन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।