स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को हराकर अयोध्या मंडल बना राज्य आमंत्रण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विजेता

दैनिक समाज जागरण
विश्व नाथ त्रिपाठी
प्रतापगढ़।। जिला खेल कार्यालय प्रतापगढ़ द्वारा ओपन आमंत्रण राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 19 से 21 फरवरी तक किया गया, प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर और अयोध्या मंडल के बीच खेला गया , दोनों ही टीमों ने जबरदस्त खेल का परिचय दिया, बेहद ही कांटे के मुकाबले में अयोध्या ने स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर को 21/25, 25/16 25/14, 25/22 से मुकाबले को अपने नाम कर लिया, प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक के रूप में राम शिरोमणि सिंह,पंकज दुबे,राम जनम चौहान रहे। आज समापन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह रहे। जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत अभिनन्दन किया। जिला वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष विक्रांत सिंह नवीन ने मुख्य अतिथि को बैज लगाकर स्वागत किया, अंतराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी और प्रशिक्षक सचिन शुक्ला ने जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव डॉक्टर डीपी सिंह का बैज लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर कुश्ती संघ के सचिव जय बहादुर सिंह, जिला क्रिकेट के आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी , जिम ट्रेनर विक्रम सिंह के अलावा स्टेडियम के सभी प्रशिक्षक आशुतोष सिंह ,बुद्ध प्रकाश, शोभनाथ यादव पूर्व राष्ट्रीय निर्णायक विनोद यादव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी और क्रिकेट प्रशिक्षक आदित्य शुक्ला ने किया। अंत में जिला खेल अधिकारी पूनम लता राज ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply