वाराणसी। अयोध्या के मोतीनगर में चीनी मिल में ब्लास्ट में रामपुर मातलदेई गांव निवासी विपिन सिंह की मौत हो गई। विपिन प्लांट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पिता और भाई परिजनों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
रामपुर मातलदेई गांव निवासी विपिन की मौत की सूचना के बाद उनके दरवाजे पर गांव के लोगों, रिश्तेदारों का जमावड़ा लगा था। परिजनों ने बताया कि घर पर विपिन के पिता विनोद, छोटा भाई चंदन और मां मंजू देवी रहते थे। विपिन की पत्नी रुचि और दो बच्चे उन्हीं के साथ रहते थे। पांच साल पहले उनकी नौकरी लगी थी।