रिपोर्ट विकास शर्मा
दैनिक समाज जागरण बिजनौर
नगीना ।कोतवाली ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रायपुर गढ़ी में स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम प्राथमिक विधालय रायपुर गढ़ी में आयोजित किया गया । महोत्सव का शुभारंभ ग्राम प्रधान सुरेश सिंह व विधालय का समस्त स्टाफ़ एवं अभिभावको द्वारा भारत माता के चारणो में दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया सभी ने राष्ट्रीयता की भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में अपने भरपूर योगदान देने तथा गांव चौमुखी विकास की शपथ ली । ग्राम प्रधान सुरेश सिंह ने कहा मैं अपने गांव का विकास ही नहीअपितु अपने क्षेत्र में आने वाली हर्ष समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करूंगा तथा सामाजिक कार्य के लिए मैं हमेशा तैयार हूं मेरा जीवन ही समाज हित के लिए समर्पित है।