गुन्नौर कस्बा बबराला की लोहिया कालौनी के नागरिकों ने बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
बबराला नगर में बिजली विभाग की सन 1962 की जर्जर लाइन टूटने से 9 वर्षीय किशोरी पूजा पुत्री नरेश की गंभीर रूप से झुलस गयी। हाईटेशन जर्जर लाइन का तार सन 1962का होने की वजह विभाग की लापरवाही से जर्जर तार टूटकर किशोरी के ऊपर मौत बनकर टूटकर गिर गया।जिससे वह किशोरी पूजा गंभीर झुलस गयी।परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया जिसकी हालत नाजुक भाफी जा रही है।
नगर के मौहल्ला लोहिया कॉलोनी निवासी नरेश यादव की पुत्री पूजा (9 वर्ष) सड़क पर खेल रही थी।तभी उसके ऊपर हाईटेशन लाइन का तार टूटकर कंधे पर आ गिरा।जिससे वह गम्भीर रूप से झुलसकर घायल हो गयी।फाल्ट की आवाज से मोहल्ले के लोग जमा हो गये।डंडे से तार हटाकर उसको उठाया।परिजन आनन फानन में उसे निजी अस्पताल ले गये।वहाँ अस्पताल में भर्ती कराया।इससे आक्रोशित मोहल्ले के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।
मोहल्ले के अध्यापक राकेश यादव ने बताया कि यह हाईटेशन लाइन काफी पुरानी है।इसके तार अक्सर टूटते रहते हैं लेकिन इनको शिकायत के बाद भी सही नहीं किया जाता।आज बच्ची इसकी चपेट में आ गयी।उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।मोहल्ले के सोमेश व नरेश ने बिजली लाइन बदले जाने को कहा।मौहल्ले वासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बिजली विभाग से जर्जर लाइन बदलने और नई लाइन डालने की मांग कर रहे हैं।
वही भूरी ने कहा कि जर्जर लाइन पर बिजली नही चलेगी जब तक नई लाइन नही पड़ेगी तब तक हम प्रदर्शन करते रहेगे।
वही नगर चैयरमैन ने बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए नई लाइन डालने को कहा ।वही सूचना पर स्थानीय पुलिस का अमला भी घटना पर पहुचा ।
