*चिकित्सकों का मेहनत रंग लाई।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। पीएचसी हरहुआ अंतर्गत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम ब्लाक के उदयपुर जूनियर हाई स्कूल पहुँचा। जहां जांच में अरविंद कुमार कक्षा 6 का छात्र के दिल मे छेद होना पाया गया था।
ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम कई बार अभिभावक से सम्पर्क कर अवगत कराया। ऑपरेशन के लिए सिर्फ बोल रहे थे और घर के कार्य की व्यस्तता बताते रहे। स्वास्थ टीम का मेहनत रंग लाई और अंततः अरविंद कुमार के पिता सुनील कुमार माता रेखा देवी तैयार हो गए। दिल के छेद का ऑपरेशन श्री सत्य साई संजीवनी हॉस्पिटल छत्तीसगढ़ मे हुआ और अब बच्चा ठीक ठाक है।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम मंगलवार को बच्चे को देखने घर गयी थी जहाँ अरविंद ठीक मिला और उस के परिवार के लोग भी काफी खुश नजर आए। परिवार के सदस्यों ने स्वास्थ्य टीम के मार्गदर्शन से बेटे का ऑपरेशन सफलता पूर्वक होने की बधाई दी। और कहा कि अरविंद को एक नई जिंदगी मिली है अब वो दूसरे बच्चो के साथ खेल सकता है।
इसकी सूचना जब खंड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव को मिली तब उन्होंने इस सफलता पर आरबीएसके की टीम को शुभकामना दी। स्वास्थ्य टीम में नोडल मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अब्दुल जावेद ,डॉ0 अरविंद कुमार ,विनोद कुमार का योगदान रहा। बच्चा अरविंद कुमार स्वस्थता टीम की कृपा से मंगलवार से स्कूल जाने लगा है।