समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा जिले के जमनी स्थित सिंह वाहिनी मंदिर प्रांगण में भामा साहा के जयंती पर अखिल भारतीय तेली महासभा के बैनर तले रविवार को शानदार वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त आशय की जानकारी अखिल भारतीय तेली महासभा के झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साह के नेतृत्व में वन भोज का कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस वन भोज कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने अनेकों प्रकार के व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया तथा इस वन भोज के कार्यक्रम के साथ ही साथ तेली समाज के लिए धर्मशाला निर्माण के लिए विशेष चर्चा की गई इस वन भोज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवघर जिला के जिला परिषद सदस्य गीता मंडल मुख्य रूप से उपस्थितथी,, साथ ही नव वर्ष की एक दूसरे को बधाई दियामौके पर हीरालाल साह गणेशसाह देवनंदन साह नीलम साह दिलीप साह गणेशसाह सुशील साह मृत्युंजय साह अर्जुन साह रामधनी साह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित