बागेश्वर धाम सरकार की श्रीमद्भागवत कथा को लेकर विदिशा में निकली ऐतिहासिक कलश शोभायात्रा।



श्रीमद् भागवत कथा को सुनने के लिए लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना आयोजन समिति ने की व्यापक तैयारियां ।

(सीएल गौर, रायसेन)

रायसेन। श्रीमद् भागवत कथा एवं श्री राम कथा के विश्व विख्यात कथावाचक पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज (पीठाधीश बागेश्वर धाम) की श्रीमद् भागवत कथा आयोजन को लेकर गुरुवार को जिला विदिशा में ऐतिहासिक कलश शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली गई जो कि अहमदपुर चौराहा हाईवे मार्ग स्थित कथा स्थल तक धूमधाम के साथ पहुंची। कलश शोभा यात्रा का विदिशा नगर में पुष्प वर्षा कर सनातन धर्म प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक किया जाएगा। इस दौरान भागवत कथा के आयोजन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था बनाई गई है जिसके अनुसार आने वाले समस्त वाहनों बस, ट्रैक्टर ट्राली, चार पहिया वाहन एवं दोपहिया वाहन के लिए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने का मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी ९ एवं १० अप्रैल को दिव्य दरबार की डायवर्सन एवं मार्ग व्यवस्था पृथक से जारी की जाएगी ।

कथा स्थल पहुंच मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी ,,,,

१, भोपाल, रायसेन की ओर से आने वाले समस्त वाहन अग्रवाल एकेडमी होते हुए पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
2. सागर की ओर से आने वाले समस्त वाहन मिर्जापुर बायपास होते हुए पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
3. राजगढ़, सिरोंज, शमशाबाद, करारिया की ओर से आने वाले समस्त वाहन विवेकानंद चौराहा से अग्रवाल एकेडमी होते हुए बाईपास से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेंगे।
4. शहर की ओर से आने वाले दो पहिया तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का रूट निम्नानुसार रहेगा
A. बस स्टैंड , नीमताल, रेलवे स्टेशन की ओर से आने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन दुर्गानगर से अशीष मंगल वाटिका होते हुए पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।
B माधवगंज, पीतलमील की ओर से आने वाले दो पहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन अहमदपुर (अंबेडकर) तिराहा होते हुए अहमदपुर बायपास पार्किंग स्थल पहुंचेंगे।

5 ड्रॉप एंड गो व्यवस्था ,,,,,,

विदिशा नगर में *सभी प्रकार के सवारी तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों* के लिए *ड्रॉप एंड गो व्यवस्था* तुलसी गार्डन अहमदपुर रोड एवं आशीष मंगल वाटिका पर की गई है जिनका उपयोग वाहन चालक सुविधानुसार कर सकेंगे।

पार्किंग स्थल व्यवस्था,,,,,,,

1. भोपाल, रायसेन ,अग्रवाल एकेडमी एवं आशीष मंगल वाटिका की ओर से आने वाली समस्त वाहन वृंदावन होम्स पार्किंग (भोपाल सागर बायपास) में पार्क होंगे।
2. सागर, गुलाबगंज, ग्यारसपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन एनसीएमएल वेयरहाउस पार्किंग (भोपाल सागर बायपास) में पार्क होंगे।
3. अहमदपुर तिराहा एवं पुरनपुरा की ओर से आने वाले समस्त दोपहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन अहमदपुर चौराहा पार्किंग (भोपाल सागर बायपास) में पार्क होंगे ।

4. गैरतगंज,गढी ,अहमदपुर की ओर से आने वाले समस्त वाहन चिरोड़िया गांव के पास मेला पार्किंग में पार्क होंगे।

डायवर्सन व्यवस्था,,,,,,

विदिशा बायपास मार्ग का उपयोग करने वाले समस्त भारी वाहनों के लिए *रूट डायवर्सन की व्यवस्था आवश्यकतानुसार दिनांक 07 अप्रैल के दोपहर 12:00 बजे से लागू रहेगी जो निम्नानुसार रहेगी:–
1.भोपाल से सागर की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन सूखी सेवनिया से रायसेन एवं सलामतपुर तिराहा से गैरतगंज होते हुए सागर की ओर जा सकेंगे
2. सागर से भोपाल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन राहतगढ़ से गैरतगंज होते हुए भोपाल की ओर जा सकेंगे ।
3. अशोकनगर एवं गुना की ओर से भोपाल की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहन ढोलखेड़ी तिराहा से बैरसिया होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
4. अशोकनगर एवं गुना की ओर से सागर जाने वाले समस्त भारी वाहन अग्रवाल एकेडमी बाईपास, सलामतपुर तिराहा से रायसेन, गैरतगंज होते हुए सागर जा सकेंगे । जिला एवं पुलिस प्रशासन सहित कथा आयोजन समिति द्वारा नागरिकों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि उक्तानुसार यातायात व्यवस्था का पालन करते हुए आवागमन में होने वाले वाली किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें।