पूरा मिहींपुरवा कस्बा दिखा तिरंगामय,कस्बे वासियों में देश के प्रति दिखा काफी उत्साह।
मोतीपुर बहराइच।मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में बलहा विधायक सरोज सोनकर एवं प्रतिनिधि आलोक जिंदल के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा अस्थाई तहसील गल्ला मंडी परिसर से शुरू होकर मोतीपुर वन वैरियर पर समाप्त हुई।तिरंगा यात्रा के समापन पर बलहा विधायक एवं प्रतिनिधि ने देश को आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश को आजादी दिलाने वाले सभी महापुरुषों को याद करते हुए उन्हें नमन वंदन किया।
तिरंगा यात्रा में शामिल सभी लोगों को अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हुए देश के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर मोतीपुर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे। तिरंगा यात्रा में विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, हरगोविंद पाण्डेय, अरविंद मदेशिया, रामफल रावत,जुगुल किशोर पोरवाल,कुंवर सिंह, सुभाष चन्द्र,पीयूष मौर्य,धनीराम लोधी, बच्छराज लोधी, अशोक लोधी,अजय गुप्ता,नीरज श्रीवास्तव, समेत सभी ग्राम प्रधान ,बूथ एवं सेक्टर अध्यक्ष तथा पन्ना प्रमुख समेत भारी संख्या में कस्बेवासी शामिल रहे।