बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार एवं अनुष्का एकेडमी के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किया सम्मानित

सांसद सुनील कुमार ने कहा यह पहली बार ऐसा चंपारण में हुआ जहा एक पत्रकार को हजारों हजार लोग सम्मानित कर रहें हैं

समाज जागरण संवाददाता कृष्णकांत तिवारी बगहा, चम्पारण के लाल ने चम्पारण ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रौशन किया हैं स्वतंत्र मीडिया परिषद पत्रकार संघ के दूसरे बार प्रदेश अध्यक्ष बनने पर आफताब रौशन को बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने सम्मानित किया साथ ही अनुष्का एकेडमी विद्यालय के निदेशक अपने स्कूल के प्रांगण में प्रदेश अध्यक्ष को सम्मानित किए हजारों के सख्या में जन प्रतिनिधि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार लोगों ने दिया बधाई। साथ ही पदाधिकारियों एवं समाजसेवी लोगों के द्वारा भी बधाई दिया गया वही स्वतंत्र मीडिया परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आफताब रौशन ने बताया कि अगले बार 45000 वोट से मैंने अपना जीत दर्ज किया था। इसबार मैने 79786 वोट से अपना एक सानदार जीत हासिल किया हैं। इस चुनाव की घोषणा उत्तर प्रदेश से किया गया हैं। बोर्ड के अगली बैठक में मुझे प्रमाण पत्र एवं सम्मान पत्र तथा अंगवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा। बिहार के प्रदेश अध्यक्ष पद का मुझे शपत दिलाया जायेगा। और साथ ही आफताब रौशन ने बताया कि मेरे विरोधियों को बहुत जबरदस्त झटका लगा है। अब वह यह सोच रहे हैं कि रिश्ते कैसे लगाया जाए मेरे विरोधियों का स्वागत है और वह कल भी मेरे भाई थे और आज भी मेरे भाई हैं मैं किसी का विरोध नहीं करता। मैं सबको अपना भाई मानता हूं चाहे वह कोई भी हो। इस अवसर पर राकेश मिश्रा, माखन कुमार,अरुण कुमार विजय राउत,प्रकाश सिंह, आफताब सिद्दीकी,नीरज कुमार श्रीवास्तव,अभिजित श्रीवास्तव मनीष श्रीवास्तव दिलावर खान आदि शिक्षक एवं पत्रकार लोग मौजूद रहे।