बैंक में केवाईसी के लिए कई दिनों से चक्कर काट रहे किसान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।*

ब्यूरो चीफ़ सोनभद्र l दैनिक समाज जागरण
कोन/ सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन बैंक कचनरवा शाखा में  केवाईसी कराने के लिए कई दिनों से चक्कर काटते रहे किसान कि बीते शुक्रवार की शाम मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार रम्मन उम्र 59 वर्ष पुत्र स्व. सुखदेव निवासी कचनरवा   टोला- परसवा इंडियन बैंक में जमा रुपये निकालने व के वाई सी को लेकर परेशान था। जिसके क्रम में शुक्रवार को बैंक में ही गिरकर बेहोस गया था। मृतक के साथ  साथ उनका  पुत्र जवाहिर पत्नि सहित बैंक गया था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाखा प्रबंधक  ने कहा था जब तक केवाईसी नहीं होता तब तक खाते से लेन देन नहीं होगा। जहाँ   मृतक बीते चार दिनों से बैंक आकर लाइन में लगे रहते पर बैंककर्मी कभी सर्वर नहीं चल रह है । अगले दिन आने को कह देते। ऐसे ही तीन दिन बीत गया पर इनका केवाईसी नहीं किया शुक्रवार को बैंक परिसर में ही अचानक अचेत होकर गिर गए जिसे देख बैंक कर्मचारी ने कहा तुरंत यहां से ले कर जाओ नहीं तो हमलोगों को आफत में डालोगे। लोगों की मानें तो बैंक  कर्मियों के अंदर  मानवता नहीं दिखाई  दिया। घटना के बाद  बेटे ने गोद में उठाकर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ  मौके पर चिकित्सक नहीं थे और वहाँ  से प्राईवेट वाहन से  बंशीधर नगर ले जा रहे थे कि रास्ते में ही दम तोड़ दिया और वहीं घर वालों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। जिसे घर लाकर दाह संस्कार कर दिया गया। उक्त के क्रम में स्थानीय लोगों का कहना है कि शाखा  प्रबंधक की कार्य प्रणाली जनहित व उपभोक्ताओं  के प्रति सही नहीं है। इस बावत् इंडियन बैंक के शाखा  प्रबंधक से  सेल फोन पर सम्पर्क करने  की कोशिश की गई किन्तु सम्पर्क नहीं हो सका। वहीं स्थानीय लोगों ने मांग किया है कि ऐसे शाखा प्रबंधक को तत्काल अन्यत्र स्थानांतरित करते हुए कठोर कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाय।

Leave a Reply