बांका एसपी ने पुलिस पदाधिकारी के साथ किया अपराध गोष्टी। अच्छे काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी हुए सम्मानित


दैनिक समाज जागरण कटोरिया से धर्मेंद्र रतन।

 बांका एसपी डा. सत्यप्रकाश  ने सोमवार को सुईया थाना मैं जिले भर के पुलिस पदाधिकारी के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ है।  अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों के साथ अभिलेखों की समीक्षा की। साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। अपराध गोष्टी के दौरान थाना परिसर में पुलिस के जवानों ने एसपी को गार्ड आफ आनर दिया। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आगामी विश्व प्रसिद्ध महाशिवरात्रि एवं होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था, भीड़भाड़ वाले जगहों को चिन्हित करने, कांडों  के निष्पादन, अपराधियों की धर-पकड़, बालू, शराब, बैंक, एटीएम, सीएसपी, वारंटियों की गिरफ्तारी को जारी रखने को कहा। साथ ही नक्सल गतिविधियों को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया। इसके अलावे लंबित कांडों का निष्पादन, कोर्ट से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान, वाहन चेकिंग, रात गश्ती को जारी को कहा। उन्होंने किसी भी सुरक्षा में कोई लापरवाही नहीं बरतने की बात कही। 
मुख्यमंत्री समाधान यात्रा को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कृत किया गया । मौके पर मुख्यालय एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, प्रभारी परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र बांका मु. नुरल इस्लाम, बांका थानाध्यक्ष शंभू यादव कटोरिया थानाध्यक्ष नीरज तिवारी को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। बांका थानाध्यक्ष शंभू यादव, पुअनि संदीप कुमार आनंद एवं ज्योतिष कुमार।