बांका में तृतीय “डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप” के सफलता को लेकर बैठक आयोजित*



दैनिक समाज जागरण
डॉ अनुप कुमार,बांका


बांका। तृतीय “डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप” के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को जिला खेल संघ, बांका की एक बैठक आयोजन के समन्वयक श्री अशोक मोदी की अध्यक्षता में अलीगंज मुहल्ला स्थित उनके आवास पर सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में सर्वसम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया, जो इस प्रकार है- सर्व श्री शिवनारायण झा, प्रभाष कश्यप उर्फ पिंटू, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, चंदन चौधरी, प्रदीप भगत, गौरव झा, सुधांशु, कुमार नीरज, मदन कुमार व जितेन्द्र। सर्वसम्मति से श्री गौरव झा को मीडिया सह प्रचार-प्रसार प्रभारी एवं श्री प्रभाष कश्यप उर्फ पिंटू को आयोजन सह ग्राउंड प्रभारी चुना गया। ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डायनामिक कृषांग एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स युनिट ऑफ डायनामिक इंडिया ग्रुप के तत्वावधान में “डायनामिक कृषांग क्रिकेट चैम्पियनशिप” का शुभारंभ स्थानीय आरएमके स्कूल मैदान पर दिनांक 26/02/2023 से होने जा रहा है, जिसका समापन फिलहाल दिनांक 12/03/2023 को निर्धारित है। आगामी हेमन ट्राफी को लेकर शुभारंभ तिथि को छोड़कर अन्य तिथियों में हो सकता है कि थोड़ा फेरबदल हो। इस बार का यह आयोजन अंग क्षेत्र के महान स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद महेंद्र गोप और बांका के नवोदित क्रिकेट खिलाड़ी दिवंगत रिषभ आनंद को समर्पित है। बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे सर्व श्री सुबोध झा (सह समन्वयक), सोनू सिंह, शेखर झा उर्फ मुन्ना, रितिक, बंटी, गौरव झा उपस्थित रहे।