*
दैनिक समाज जागरण।
बौसी/बांका:-बौंसी मेला की तैयारियां अंतिम चरण में जाने को है। मेला की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी कमर कस ली है । मेला को इस वर्ष भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए पदाधिकारियों का दौरा प्रतिदिन मेला ग्राउंड में हो रहा है। मेले का मुख्य आकर्षण इस वर्ष झूला, खेल तमाशे एवं तलामांची काफी भव्य रूप में रहेगा। मेला के संवेदक शंकर प्रसाद सिंह ने बताया कि, इस वर्ष मेले में एकदम नए-नए प्रकार के झूले आ रहे हैं जो दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेंगे। झूला कंपनी के ठेकेदार के द्वारा सामग्री गिरा दिया गया है। झूले लगाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है । अगले एक-दो दिनों में झूले खड़े हो जाएंगे और लगने लगेंगे। तो दूसरी तरफ दुकानें भी लगने लगेगी दुकानों लगाने के लिए जमीन को चिन्हित कर लाइनिंग का काम कर दिया गया। वहीं स्व मुनीश्वर सिंह कृषि प्रदर्शनी में भी कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। उसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। तो मंदार में भी मेला की तैयारियां आरंभ कर दी गई है। क्योंकि मंदार में 10 जनवरी से ही सफाधर्म के श्रद्धालु आने लगेंगे ऐसे में वहां पर मंदार पर्वत के आसपास साफ-सफाई का कार्य तेजी से किया जा रहा है। मंदार में सफाई का कार्य करा रहे जयवंत सिंह ने बताया कि, अगले दो दिनों में सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पापहरनी सरोवर के सीढ़ियों का रंग रोगन का कार्य दिसंबर माह में ही पूर्ण कर लिया गया था। जबकि मंदार पर्वत के सीढ़ियों का रंगाई का कार्य को कल से आरंभ कर दिया जाएगा। हालांकि मेला में सर्कस तो आने की संभावना हो गई है। लेकिन मेला प्रांगण में थिएटर लगेगा कि नहीं इस पर अब तक संशय बरकरार है। मंदार क्षेत्र के लोगों की मांग है कि, मंदार क्षेत्र में लगने वाला मेले का मुख्य आकर्षण थिएटर भी लगना चाहिए और इसके लिए जिला प्रशासन को इस का आदेश जारी करना चाहिए।
