*बाराचट्टी में अवैध अफीम की खेती का बिनिष्टिकरण शुरू*,


*पांच एकड़ अफीम के खेती को किया गया नष्ट*


संवाददाता पप्पू कुमार गया बिहार

गया जिला प्रशासन इस बार अवैध मादक पदार्थ अफीम की खेती करने वालो पर नकेल कसने के लिए दिसंबर माह से ही विनाष्टीकरण का महाभियान शुरू कर दिया है । इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशासन ,एस एस बी 29 वीं वाहिनी , बाराचट्टी पुलिस एवम वन विभाग के संयुक्त कार्यवाही में जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्र खैरा गांव में लहलहाते 5 एकड़ की फसल को जेसीबी और ट्रैक्टर को मदद से नष्ट किया बता दें की यह विनष्टीकरण अभियान फरवरी माह से शुरू किया जाता था लेकिन इस बार वरीय अधिकारियों के आदेश पर अवैध फसल को पूर्ण रूप से नष्ट करने के लिए 2 माह पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी है ताकि चप्पे चप्पे पर ड्रोन के माध्यम से छान मारकर माफियाओं के मंसूबों को नाकाम कर सके। इस संबंध में बाराचट्टी थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित ने बताया की थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ अफीम की फसल को नष्ट किया गया है जिसमे आज बुधवार को भलुआ पंचायत के खैरा गांव में 5 एकड़ अफीम की फसल को नष्ट किया गया है जांच के बाद माफियाओं पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अंचलाधिकारी आरती कुमारी , थाना अध्यक्ष राम लखन पंडित के साथ सैकड़ों जवान अभियान में रहे मौजूद।