*समाज जागरण रंजीत तिवारी*
*रामेश्वर वाराणसी।। हर बच्चे को स्कूल पहुंचाने के लिए सरकार की मंशा को अमल में लाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास शुरू किया गया है। जिसके तहत लगातार शहरों, नगरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर शत प्रतिशत नामांकन के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को विकास खण्ड सेवापरी के न्याय पंचायत बरेमा में स्कूल चलो अभियान रैली निकाल गयी। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली कम्पोजिट विद्यालय बरेमा से रामेश्वर तक गयी। इसमें न्याय पंचायत के सभी स्कूलों के बच्चे व शिक्षक शामिल थे।प्रधानाध्यापक चंद्र भूषण सिंह के नेतृत्व में बच्चे अपने हाथों में शिक्षा प्रेरक नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे। “मम्मी पापा हमें पढाओ, स्कूल चलकर नाम लिखाओ”, “एक भी बच्चा छूट गया, संकल्प हमारा टूट गया”,हर घर में एक दीप जलेगा, हर बच्चा स्कूल चलेगा”, “एक दो तीन चार, साक्षरता की जय-जयकार”, “लड़का-लड़की एक समान, यही संकल्प यही अभियान”, “कोई न छूटे अबकी बार, शिक्षा है सबका अधिकार” आदि नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे।
रैली के बाद प्राथमिक विद्यालय रामेश्वर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय यादव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार बच्चों का मौलिक अधिकार है। इसीलिए आसपास के सभी मजरों, ईंट भट्ठों व मलिन बस्तियों में सर्वे करके यह सुनिश्चित करें कि 6 से 14 आयु वर्ग का एक भी बच्चा नामांकन से वंचित न रह जाय। सरकार की नि:शुल्क शिक्षा, मिड डे मील, नि:शुल्क पुस्तकें, यूनीफॉर्म, पर्याप्त कमरे, सभी कमरों में बच्चों को बैठने के लिए डेस्क बेंच, पानी पीने के लिए स्वच्छ पानी, स्वच्छ शौचालय, पंखे, स्मार्ट क्लास, प्रोजेक्टर एवं अन्य योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया। ‘स्कूल चलो अभियान’ का प्रथम चरण 1 से 15 अप्रैल तक संचालित किया जा रहा है। इसमें नामांकन के साथ-साथ अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
इस मौके पर नोडल शिक्षक संकुल प्रदीप शुक्ल के साथ सुशील कुमार, सन्दीप पटेल,शैलेन्द्र विक्रम,कमलेश पांडेय, रानी,मुकुल मौर्य, सत्येंद्र त्रिपाठी,राहुल सिंह ,चन्द्रसेन सिंह सहित अन्य शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।

