दैनिक समाज जागरण, वीरेंद्र यादव जिला संवाददात्ता
औरंगाबाद (बिहार) 6 जनवरी 2023 :-
औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट सैनिक ग्राउंड तूफान टीम भंडारी गांव के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को मदनपुर बनाम, बारुण के बीच खेला गया जिसका मुख्य अतिथि पूर्व विधानपर्षद अनुज सिंह शहजादा साही राजद,प्रखंड अध्यक्ष सविता देवी के द्वारा खेल मैदान में दीप प्रज्ज्वलित एवं बॉल को किक मार कर खेल को शुरुआत किया।
दोनों तरफ़ के खिलाड़ियों ने खेल को जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेला को आकर्षण परिचय दिया। दोनों तरफ के टीमें ने एक दूसरे के ऊपर तबड़तोड़ हमले करते रहें।खेल प्रेमी ने भी खेल के लास्ट तक खूब आनंद लिया।इस बीच बारुण के टीम ने अंतिम समय में एक गोल से जीत हासिल करते हुए सील्ड पर कब्जा जमा लिया इस दौरान उपस्थित रामकेवाल सिंह मुखिया निरंजन कुमार, शंकर यादव, पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, वार्ड पार्षद पंकज कुमार यादव, मुखिया बिजेंद्र यादव,मुखिया धीरेंद्र कुमार, लंबु यादव,के साथ साथ हजारों के संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।