बीडीसी की बैठक नौडीहा बाजार प्रखंड सभागार में हुई संपन्न

कई पदाधिकारी रहे अनुपस्थित

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया प्रखंड संवाददाता नौडीहा बाजार

पलामू (झारखंड) 6जुलाई 2024:
नौड़ीहा बाजार प्रखंड सभागार मे प्रखंड विकास समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रेशम कुमारी की अध्यक्षता मे की गई। बैठक की संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शुभम बेला टोपनो ने किया। बैठक मे शिक्षा,पेयजल एवं स्वच्छता ,समाजिक सुरक्षा,बाल विकास, कल्याण ,अबुआ आवास,मनरेगा के अलावा सभी विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षात्मक बैठक के दौरान बीडीसी की सदस्य श्री शत्रुधन साव ने कहा कि नौड़ीहा बाजार स्वास्थ केंद्र मे लैब टेक्निसियन की सुविधा कहा पर है और कहा से संचालित किया जाता है ? इस मुद्दे पर बैठक मे आये स्वास्थ चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया। उन्होंने बैठक मे यह भी आवाज उठाया कि विशुनपुर पंचायत के कठौतीया मे आगनबाड़ी केंद्र की भवन पूर्ण रूप से तैयार है लेकिन निजी व्यक्ति उसे ताला बंद करके रखा हुआ है उसे भवन की खुलवाने के लिए मांग किया। प्रमुख रेशम कुमारी ने बैठक मे कहा कि नौड़ीहा बाजार प्रखंड मे पदस्थापित दोनों बाल विकास के महिला सुपरवाइजरों की स्थान्तरण करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक मे अवुआ आवास हो या किसी प्रकार की आवास के लक्ष्य अभी नहीं मिला है अगर चाहें पंचायत सेवक/ स्वयं सेवक / अन्य व्यक्ति के द्वारा किसी प्रकार के अफवाह फैलाते है तत्काल प्रखंड विकास पदाधिकारी के जानकारी दे । यह बात प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती शुभम बेला टोपनो के द्वारा जानकारी दिया गया। आवास से सबंधित अफवाह फैलाने वाले के खैर नहीं होगा और उन्होंने यह भी कहा कि उनके विरुद्ध कानूनी करवाई किया जायेगा। बीडीसी की बैठक में अनुपस्थित मनेरगा बीपीओ, शिक्षा विभाग से बीईईओ, वन विभाग से वन क्षेत्र पदाधिकारी,बाल विकास विभाग से महिला सुपरवाइजरऔर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी के विरुद्ध शो काउज करते हुए सबंधित उच्च पदाधिकारी के अग्रेतर करवाई के लिए पत्र लिखने की प्रस्ताव पारित किया गया। मौक़े पर जीप सदस्य श्री सुदामा पासवान, उप प्रमुख श्रीमती मीरा कुमारी ,बीपीआरओ बिनोद कुमार ,थाना प्रभारी श्री अमित कुमार द्विवेदी,शाखा प्रबंधक चन्दन कुमार मिश्रा,चिकित्सा पदाधिकारी संतोष प्रसाद के आलावा सभी बीडीसी सदस्य एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।