शिक्षा से ही समाज का विकास होता है तथा हर माता-पिता चाहता है कि हमारा बेटा बेटी अच्छे स्कूल में पढ़ें | अच्छे स्कूल के लिए वर्तमान समय में प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है जिसके माध्यम से विद्यालय में प्रवेश किया जाता है | आप सभी समाज जनों के बेटा- बेटियों को पढ़ने के लिए आप इन प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से आवेदन करायें और शिक्षा का लाभ उठाएं, शिक्षा से ही परिवार और समाज का सर्वांगीण विकास होता है | वर्तमान में कक्षा 5 वी,8 वी एवं 10 वी में पढ़ने वाले बच्चों के लिए आगामी वर्ष की 6 वी,9 वी तथा कक्षा 11 वी में प्रवेश हेतु प्रवेश परिक्षाओ के आवेदन भरे जा रहे है। यदि आप भी अपने बच्चों को इन कक्षाओं में एडमिशन दिलाना चाहते हो तो ऑनलाइन फार्म भरने की कृपा करे।
डी ए प्रकाश खाण्डे शिक्षक ने बताये कि मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा संचालित विकासखंड स्तरीय मॉडल स्कूल चयन परीक्षा, जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय चयन परीक्षा के लिए 10 फरवरी 2025 तक आवेदन भरे जा रहे है एवं श्रमोदय आवासीय विद्यालय के लिए आवेदन करें और अनुसूचित जाति कार्य विभाग भोपाल द्वारा संचालित ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय के लिए भी आवेदन पत्र भरे जा रहे हैं | वर्तमान में इन संस्थानों/स्कूलों की कक्षाओं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षाओ में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरना चालू है | श्री खाण्डे द्वारा सामाजिक परिजनों एवं परिचित अभिभावकों से विनम्र आग्रह पूर्वक बताया जाता है कि अपने या परिचित परिजनों के अधिक से अधिक बच्चों को प्रवेश हेतु प्रोत्साहित करें।