समाज जागरण सत्य प्रकाश नारायण जिला संवाददाता / धनंजय कुमार विधि संवाददाता
औरंगाबाद (बिहार) 6 दिसंबर 2023 :- हाड हिलाने वाली ठंड दस्तक दे रही हैं। ठंढी व बर्फीले हवा के झोके और मौसम की बिगड़ी मिजाज के बावजूद जी अनेकों वाहन चालक फराटे दौड़ लगा रहे हैं जिनमें ना तो पूरी हेडलाइट है और ना ही फोग लाइट लगी हुई है । यातायात नियमों को ताक पर रखकर वाहनों का परिचालन किया जा रहा है । सड़क पर भी कलर लाइट रिफ्लेक्टर ना डिवाइडर कहीं नजर नही आ रहा है ।ऐसे में हादसे होने पर जिंदगी की बत्ती बुझ सकती है। अगर रेंडम जांच किया जाए तो सैकड़ों वाहनों की हेडलाइट व बैकलाइट टूटी नजर आएगी। खासकर कोहरे के दौरान तो और भी सावधान होकर वाहन चलाने की जरूरत है।
हरिहरगंज झारखंड से लौटते क्रम में पिछले दिनों मोटर साइकिल और स्कॉर्पियो में टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप दोनों घायल हो गए ,इसके बावजूद भी खासकर दोपहिया चालक किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरत रहे हैं और रोज किसी न किसी प्रकार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। यातायात के नियमों के मानक का कोई पालन नहीं कर रहा है।