बेखौफ प्रधानाध्यापक बच्चों के भविष्य से खुलेआम कर रहे खिलवाड़


एमडीएम में भारी मात्रा मे हो रहा घोटाला

अशोक कुमार पाठक ब्यूरो चीफ

नवाबगंज बहराइच, उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के अंतर्गत आने वाला विकासखंड नवाबगंज ग्राम पंचायत गोविंदा पुर पंडित के मजरा बक्शी गांव में बने प्राथमिक विद्यालय सेकंड में तैनात प्रधानाध्यापक की लापरवाही चरम सीमा पर है।

मालूम हो कि ग्रामीणों की शिकायत पर विद्यालय में जाकर जब कवरेज किया गया तो पता चला कि मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनता है ।

वही रसोईया फूलमती से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में कभी दूध और फल का वितरण नहीं होता है । यही नहीं भोजन सामग्री भी सही समय पर उपलब्ध नहीं मिलती है जिसके कारण मीनू के अनुसार भोजन नहीं बन पाता है।

यही नहीं आप लोगों को यह भी अवगत करा दें कि विद्यालय में गंदगी भी चरम सीमा पर है और विद्यालय परिसर के अंदर लगे पानी वाटर सप्लाई काफी दिनों से बंद पड़ी है जिसमें पानी भी नहीं आता है।

समस्त अनियमितताओं को दूरभाष पर खंड शिक्षा अधिकारी को तत्कालीन विद्यालय परिसर के अंदर कवरेज के दौरान ही अवगत कराया गया तो उनके द्वारा जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कही गई लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं हुई है ना ही विद्यालय में कोई सुधार है

यही नहीं बल्कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावक द्वारा यदि किसी प्रकार की उच्च अधिकारियों को शिकायत की जाती है तो उनहे भी बराबर धमकियां दी जा रही हैं

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जहां पर उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा और स्वच्छता को लेकर कड़ी मशक्कत कर रही है वहीं पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं ग्राम प्रधान के द्वारा इस तरह की लापरवाही निंदनीय है।

दुख इस बात का है कि कहीं ना कहीं बच्चों के भविष्य से इस तरह खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है। और जिम्मेदार मौन हैं।