ई-लाटरी के माध्यम से सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी के लाभार्थियों का हुआ चयन

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कृषि विभाग की संचालित इन-सीटू योजना के अन्तर्गत सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी के लाभार्थी चयन हेतु जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश के क्रम में कृषि भवन के सभागार कक्ष में जनपद स्तरीय कार्यकारी समिति की उपस्थिति में ई-लाटरी के माध्यम से लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही की गयी। समिति के सदस्य एवं कृषक की मौजूदगी में 03 सुपर सीडर के लाभार्थी क्रमशः विकास खण्ड आसपुर देवसरा से नारेन्द्र बहादुर यादव, विकास खण्ड पट्टी से ब्रजलाल वर्मा एवं विकास खण्ड मंगरौरा से अहाका देवी चयनित हुई तो वही 03 कस्टम हायरिंग सेन्टर ग्रामीण उद्यमी के लाभार्थियों क्रमशः विकास खण्ड बाबागंज से अनूप कुमार जायसवाल, विकास खण्ड सदर से संतोष सिंह एवं विकास खण्ड गौरा से परमीला देवी चयनित हुई। सभी लाभार्थियों को समिति के सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने कहा कि कस्टम हायरिंग सेन्टर के लाभार्थी बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त कर स्थापना की कार्यवाही करें जिसमें सरकार द्वारा ए0आई0एफ0 के माध्यम से ब्याज में छूट भी प्रदान की जायेगी, अन्य यंत्रों हेतु भी बुकिंग कार्यवाही शीघ्र प्रारम्भ होगी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, एलडीएम गोपाल शेखर झा, जिला उद्यान अधिकारी सुनील कुमार शर्मा, केवीके वैज्ञानिक डा0 अखिलेश श्रीवास्तव व अन्य समिति के सदस्य व कृषक उपस्थित रहे।