धान रोपनी : भद्रपुर नगर पालिका ने मनाया 11वां राष्ट्रीय धान दिवस और रोपण महोत्सव

दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया(किशनगंज) । सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया से सटे नेपाल के भद्रपुर में भद्रपुर नगर पालिका ने अपना 11वां राष्ट्रीय धान दिवस और रोपण महोत्सव मनाया ।
उक्त राष्ट्रीय धान दिवस व रोपण महोत्सव ‘जलवायु अनुकूलित किसान अनुकूल प्रौद्योगिकी, धान उत्पादन बढ़ाएँ’ के थीम के साथ मनाया गया ।

उक्त कार्यक्रम भद्रपुर राम प्रसाद अधिकारी की अध्यक्षता एवं भद्रपुर नगर प्रमुख गणेश पोखरेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। वहीं भद्रपुर नगर पालिका के उप प्रमुख राधा कार्की, वार्ड अध्यक्ष टेक कुमार रेग्मी, कार्यकारी सदस्यों, जन प्रतिनिधियों, कर्मचारियों, पत्रकारों और किसानों की उपस्थिति में प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी के साथ धान दिवस मनाया।

भद्रपुर शहर के प्रमुख गणेश पोखरेल ने जनशक्ति की कमी को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके धान की खेती करते समय प्रौद्योगिकी का उपयोग करने का अनुरोध किया है ।