दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 12 अप्रैल 2024 नवरात्रि के अवसर पर नगर पंचायत क्षेत्र के मंगल बाजार स्थित श्री महावीर मंदिर सेवा समिति के तत्वाधान मे तीसरे दिन गुरुवार को रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मंदिर परिसर के समीप भक्ति जागरण मे स्थानीय कलाकारों एवम बाहरी कलाकारों ने मिलकर समा बांधा।कलाकारों ने भक्ति जागरण मे एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर पूरे वातावरण को भक्तिमय कर दिया वही दर्शकों ने तालियां बजाकर कलाकारों को हौसला बनाए रखा।बताते चलें कि नवरात्रि एवम रामनवमी के अवसर पर श्री महावीर मंदिर सेवा समिति द्वारा मंदिर परिसर मे राम दरबार की मूर्ति स्थापित कर प्रतिदिन रामचरित मानस पाठ एवम नवाह पारायण पूजा पूरे विधि विधान से कराया जा रहा है।