भूमि विवाद से संबंधित चांदन थाना में लगा जनता दरबार शिविर*

*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो: -रिपोर्ट
बांका/चांदन:-जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर पूर्व की तरह भूमि विवाद से संबंधित जिले के सभी थाना परिसर में शनिवार 19 नवंबर को जनता दरबार शिविर आयोजित की गई। जिसमें चांदन प्रखंड के चांदन थाना परिसर में थाना अध्यक्ष नसीम खान के नेतृत्व में एएसआई धर्मेंद्र कुमार एवं सी आई मृत्युंजय कुमार सिंह के अध्यक्षता में भूमि विवाद से संबंधित पांच मामले को गहन जांच किया गया। जिसमें दो नया मामला एवं तीन पुराना मामला शामिल हुआ। वहीं दो मामले को निष्पादित करते हुए एक भूमी विवाद से संबंधित मामले में अवलोकन कर रैयत को सक्षम न्यायालय के लिए अग्रेषित कर दिया। विदित हो कि आज के दिन जनता दरबार शिविर मेंं जिस मामले को निष्पादित किया गया है जिसमें प्रखंड क्षेत्र के बिरनिया पंचायत के शेखपुरा टांड़ के महादलित 10 समाज एवं बांक गांव के राय लोगों के बीच का था। शिविर में दोनों दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता नहीं होने की आसार में चांदन सीआई मृत्युंजय कुमार सिंह ने सक्षम न्यायालय को आदेश जारी किया। बता दें कि प्रथम पक्ष के खाता धारी भीखो महारा व चामू महरा आदि वंशज अनिल दास पिता हरखू दास ने बताया कि बांक निवासी रिंकू राय पिता साहब राय, मिथिलेश राय पिता मंटू राय, अर्जुन राय पिता युगल किशोर राय अमरकांत राय पिता श्याम किशोर राय वो मुन्ना राय पिता रघुनंदन राय आदि ने मेरे पूर्वज के जमीन खाता संख्या 106 खसरा खसरा 1477 रकबा 80 एकड़ 20 डिसमिल जमीन पर बा जबरन कब्जा करने के नियत कैवाला लेने की बात कहकर विवाद उत्पन्न कर रहा था। जिसे लेकर चांदन थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई थी। लेकिन जनता दरबार शिविर में दोनों पक्षों की दलील में द्वितीय पक्ष रिंकू राय आदि के द्वारा भूमि संबंधित कोई साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। और मामले को टाल मटोल कर एक सप्ताह का समय मांगा गया। जिसे लेकर प्रथम पक्षों द्वारा इस निर्णय को वहिष्कार करते हुए सक्षम न्यायालय जाने को मन बना लिया है। मौके पर प्रथम पक्ष के अनिल दास, टूना, दास ईश्वर, दास, गोविंद दास, संतोष दास, मनोज दास, प्रकाश दास, हेमचंद्र दास, आदि एवं द्वितीय पक्ष से रिंकू राय मिथिलेश राय मुन्ना राय रघुनंदन राय आदि मौजूद थे।