रंजीत कुमार पोद्दार : समाज जागरण : संवाददाता
नक्सलबाड़ी : भोजन की तलाश में हिरण मोहल्ले में घुस आया। हिरण को देखने के लिए नक्सलबाड़ी के मल्लाबाड़ी में भारी भीड़ उमड़ गई। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में हिरण को देखा। बाद में तालाब में पानी पीने के दौरान जब उसने हिरण को पकड़ने की कोशिश की तो हिरण भाग गया।हिरण आश्रय की तलाश में बाथरूम में फंस गया। पानीघाटा वन विभाग और हाथी दस्ता ने मौके पर पहुंच कर हिरण को पिंजरे में कैद कर लिया। बताया गया है कि बचाए गए हिरण को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घने जंगल में छोड़ दिया जाएगा।