भ्रष्ट्राचार: जलमीनार का कार्य अधूरा ही रह गया : ग्रामीणों ने किया जांच की मांग।



दैनिक समाज जागरण निशांत तिवारी प्रखंड संवाददाता हंटरगंज

चतरा (झारखंड) 08 मई 2023:- हंटरगंज प्रखंड के डाटम के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मे 15वे वित्त वर्ष के सौजन्य से लगे जलमीनार का कार्य अभी तक आधा अधूरा है जलमीनार के कार्य को बिच मे ही छोड़ दिया गया जो चीख चीख के सम्बन्धित विभाग की निष्क्रियता को प्रदर्शित कर रही है।विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया जा रहा है की जलमीनार लगाने आये लोगो ने जलमीनार का कार्य अधूरा ही छोड़ कर चले गये और जब भी उनसे सम्पर्क साधने का प्रयास किया गया तो जवाब मे ठेकेदार से बात करने की बात कही गयी जो जवाब विद्यालय प्रबंधन के लिये संतोषजनक नही था। विद्यालय मे उपस्थित ग्राम शिक्षा समिति के अध्यछ राम प्रवेश सिंह वार्ड सदस्य रामशीष सिंह और उपस्थित ग्रामीण अजीत कुमार, सुधीर सिंह ,प्रदीप सिंह ,अरविन्द कुमार सिंह,ब्रजेश सिंह का कहना है की इस मामले का गहन जांच हो और जल्द से जल्द इस जलमीनार को ठीक किया जाये जिससे विद्यालय मे पढ़ने वाले छोटे छोटे बच्चे जो लगातार परेशानी झेल रहे है उससे निजात पा सके। आक्रोशित ग्रामीण दबी जबान मे ये भी बोले की ये विभाग की कैसी निष्क्रियता है जो पिछले दो सालो मे कभी किसी ने इसकी जांच नही की और ये विभागीय भ्रस्टाचार का जिता जागता नमूना है।