भूखे पेट क्या नही करवाता : महिलाएं अपनी बच्चो को पीठ मे रखकर काम करने को मजबूर ।

दैनिक समाज जागरण। रामलाल मुर्मू संवाददाता बाघमारा।

धनबाद ( झारखंड ) 13 दिसंबर 2023 :- भूखे पेट क्या नही करवाता है , एक तरफ सरकार भूखे को खाना, अनाज देने का बात करते है तो दूसरी तरफ महिलाएं अपनी पीठ में बच्चो को रख कर सैकड़ो महिलाएं काम करते हुए देखने को मिलती है, इस तरह के सच्ची कहानी धनबाद, टुंडी, गिरिडीह, से लेकर हर छोटे बड़े ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओ को भूखे पेट के लिए सुबह काम करने के लिए निकलते है । दुख: तो इस बात का है महिलाएं अपने छोटे बच्चो को भी साथ में ले जाकर या अपनी पीठ में रख कर काम करते हुए नजर आते है, हर बेसहारा व गरीब परिवार को अपनी एवं बच्चो के भूख की चिंता लगी रहती है। मजबूरन व काम करने हेतु निकल जाती है। एक तरफ सरकार गरीबी को मिटाने की बात करती है, वही दूसरी तरफ गरीब भूखे पेट सोने को मजबूर है, इस पर सरकार का ध्यान अति आवश्यक होना चाहिए , और इस भूखे पेट के लिए अगर सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं तो वो एक मात्र आदिवासी समाज ही है, जो भूख, और शोषण का शिकार हुए है, और यदि देखा जाए तो आदिवासी हर रोज भूख का शिकार होते हुए देखने को मिलते है, और इस तरह आदिवासी का अस्तित्व खत्म होने की कगार में है , इसे बचाने की जरूरत है।