हरहुआ ब्लाक के औरा में अन्नपूर्णा भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन।

औरा ग्राम पंचायत में 8लाख 95 हजार से बनेगा भवन।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीणों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से हो रही तरह तरह की शिकायतो से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनाने का निर्णय लिया गया। इसी क्रम में हरहुआ ब्लाक के औरा ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन का भूमिपूजन ज्वाइंट बीडीओ बद्री प्रसाद वर्मा ने किया।
श्री वर्मा ने कहा कि वाराणसी -सिंधोरा मार्ग से 200 मीटर अंदर पंचायत भवन के समीप यह भवन हर गरीब,असहाय ,सहित हर जाति ,मजहब के लोगों का होगा जहाँ पर जाने में उन्हें किसी संकोच आड़े हाथों नहीं आएगा।साथ ही कालाबाजारी जैसी समस्या समाप्त हो जाएगी। इसके निर्माण में पूरी मानक व गुणवत्ता का पूरा ध्यान ग्रामप्रधान रखेंगे। तकनीकी सहायक के देखरेख में कार्य होगा।
भूमिपूजन पर ग्रामप्रधान विद्योत्मा देवी, व प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार ,प्रधान मुर्दहा रविन्द्र यादव,प्रधान गहनी शशिकला पंचायत सचिव सौरभ कुमार श्रीवास्तव ,तकनीकी सहायक ओमप्रकाश यादव ,कुशल कारीगर जशवंत कुमार व चन्दन कुमार ने अतिथियों का सम्मान किया। उपस्थित जनो में प्रसाद वितरण किया गया।

Leave a Reply