*
दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह
जिला अधिकारी अंशुल कुमार के निर्देश पर भूमि विवाद से संबंधित निपटारा को लेकर शनिवार 10 सितंबर को आनंदपुर ओपी परिसर में जनता दरबार शिविर लगाया गया। जनता दरबार में मुख्य रूप से राजस्व पदाधिकारी चांदन आरती भूषण व ओपी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में भूमि विवाद से संबंधित कुल नौ मामले का दस्तावेज अवलोकन किया गया। जिसमें 7 नए मामला और दो पुराने मामले शामिल था। इस मौके राजस्व अधिकारी आरती भूषण ने बताई कि सभी मामले को बारीकी से अवलोकन किया गया जिसमें 4 मामले को निष्पादित किया गया है। निष्पादित मामला निम्न प्रकार की है एक सरकारी रास्ता का विवाद, दूसरा बंदोबस्त भूमि पर जबरन कब्जा, तीसरा एवं चौथा मामला भईयादी बटवारा से संबंधित शामिल है। रास्ता विवाद से संबंधित मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व पदाधिकारी आरती भूषण दक्षिणी बारने पंचायत के गंजीरा गांव पहुंच कर रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराई। और रास्ता अतिक्रमण कारी को कड़ी फटकार लगाते हुए रास्ता अतिक्रमण मुक्त रखने का निर्देश दिया। वहीं बाकी बचे मामले में कागजी अभाव के कारण अगले शनिवार को पुर्ण दस्तावेज के साथ फरियादियों को उपस्थित होने को कहा गया।इस मौके पर थाना मैनेजर ऋषिकेश कुमार ग्रामीण पुलिस रामू पासवान, विनोद यादव चांदवारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव के अलावा दर्जनों फरियादी मौजूद थे।