Big Breaking: सीओ प्रशांत शांडिल्य ने खेल मैदान से अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त करने का दिया आदेश ।


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

बांका /चांदन:-प्रखंड क्षेत्र के
चांदन बाजार की हृदय स्थली कहें जाने वाले एम एम के जी उच्च विद्यालय के खेल मैदान को अतिक्रमण कर शौचालय निर्माण की चल रही तैयारी के मामले में सी एस ए और खिलाड़ियों की शिकायत पर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने आज स्थलीय जाँच कर अतिक्रमणकारी को कड़ी फटकार लगायी। जाँच करने पहुंचे अंचलाधिकारी ने अतिक्रमणकारी,

नावाडीह गांव निवासी भगवान दास को दो दिनों के अंदर अतिक्रमण स्थल खाली करने का निर्देश दिया।साथ ही उन्होंने चांदन बाजार से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत किये जाने का संकेत देते हुए बताया कि दो से तीन दिनों के अंदर सभी अतिक्रमणकारियों को सरकारी जमीन को खाली करने का नोटिस दे दिया जायेगा। नोटिस के बाबजूद जमीन खाली नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि चांदन पंचायत के नावाडीह गांव निवासी भगवान दास द्वारा खेल मैदान में चोरी छुपे शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था।

जिसे लेकर सी एस ए के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों सहित दर्जनों लोगों ने चांदन सीओ को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी। विदित हो कि प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क किनारे अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर लोगों को पुर्व में ही नोटिस जारी किया गया है,बावजूद अतिक्रमण कारी विस्तार रुप से अतिक्रमण कर रही है। जहां कुछ छुटभैया नेता की वजह से प्रखंड के प्रशासनिक अधिकारी मुक दर्शक बना हुआ है। हालांकि इस बात को लेकर सिओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सभी सरकारी जमीन से जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त नोटिस जारी कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।