
* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद मिली जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के नजीबाबाद के मोहल्ला रमपुरा की निवासी 13 वर्षीय वंशिका पुत्री अरविंद सालवान 17 वर्षीय निशा पुत्री अरविंद सालवान 14 वर्षीय आस्था पुत्री अनुप सालवान 13 वर्षीय शिवानी पुत्री सुभाष सैनी मोहल्ला भवन चारो छात्राएं स्कूल के लिए दिनांक 06 .09.2022 को सुबह 7:30 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली परिजनो ने बताया कि जब उन्हे पता चला कि वह स्कूल ही नही पहुंची तो परिजन परेशान हो गए और उनकी तलाश शुरू कर दी काफी तलाश करने के बाद जब उनका कुछ पता नही चला तो परिजनो ने स्थानीय पुलिस को सारी घटना से अवगत कराया पुलिस तत्काल ही उनकी तलाश मे जुट गई और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए पुलिस ने टीम गठित कर जल्द ही छात्राओ को ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया